भोजपुरी डांसर माही - मनीषा, बॉलीवुड के रागा बैंड और प्रिंस डांस ग्रुप के धमाकेदार प्रस्तुति से सजेगी महफ़िल
साल्ट बंधन रिसॉर्ट में डांस, मस्ती और हंगामा के साथ होगा नया साल का जश्न
--- भोजपुरी डांसर माही - मनीषा, बॉलीवुड के रागा बैंड और प्रिंस डांस ग्रुप के धमाकेदार प्रस्तुति से सजेगी महफ़िल
सरैया / मुजफ्फरपुर । नए साल के जश्नको खास बनाने के लिए सरैया स्थित साल्ट बंधन रिसॉर्ट में 31 दिसंबर 2023 को ग्रैंड न्यू ईयर ईव विद डिस्को स्टाइल - 2024 कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। नए साल का स्वागत करने के लिए इस कार्यक्रम में जहां म्यूजिक का तड़का लगेगा वहीं डांस की महफिल भी सजेगी। उक्त बातें बुधवार को आयोजित प्रेस - वार्ता को संबोधित करते साल्ट बंधन रिसॉर्ट के एफ एन बी मैनेजर अक्षय वर्मा ने कहीं।
उन्होंने कहा कि इस साल की विदाई और नए साल के आगमन को लेकर हमारे होटल द्वारा मुजफ्फरपुरवासियों के लिए खास आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में हाई वोल्टेज डांस और म्यूजिकल इवेंट का भरपूर तड़का लगेगा जिससे लोग अपने आप को झूमने से रोक नहीं पाएंगे। होटल के फ्रंट ऑफिस मैनेजर सूरज उपाध्याय ने कहा कि इस कार्यक्रम में डीजे की धुन पर डांस संग खाने - पीने से लेकर मनोरंजन की बेहतरीन व्यवस्था की गयी है जो दर्शकों को लुभाने में कामयाब होंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण भोजपुरी की मशहूर डांसर माही - मनीषा और बॉलीवुड के रागा बैंड होंगे जो अपने गीतों से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। वहीं इस कार्यक्रम में इंडियाज गॉट टैलेंट के विजेता रहे प्रिंस डांस ग्रुप व डीजे एनएक्सजी भी अपने धमाकेदार प्रस्तुति से लोगों का मनोरंजन करेंगे। वहीं होटल के एग्जीक्यूटिव शेफ विजय शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में लोग लाइव डीजे डांस, ग्रैंड गाला डिनर बुफे, मॉकटेल, फायर क्रैकर शो, तुर्कीश आइसक्रीम शो और विशेष व्यंजन का लुफ्त उठा सकेंगें। कार्यक्रम का आयोजन शाम 7 बजे से किया जाएगा जिसमें शामिल होने के लिए फैमिली के लिए 2999, कपल्स के लिए 1999 व बच्चों के लिए 999 एंट्री फीस रखी गयी है। वहीँ प्रेस वार्ता में को सम्बोधित करते हुए गेस्ट रिलेशनशिप मैनेजर ने पायल पारकर ने मुजफ्फरपुरवासिओं से इस कार्यक्रम में शामिल होकर अपने नए साल के जश्न को यादगार बनाने की अपील की।
0 Response to "भोजपुरी डांसर माही - मनीषा, बॉलीवुड के रागा बैंड और प्रिंस डांस ग्रुप के धमाकेदार प्रस्तुति से सजेगी महफ़िल"
Post a Comment