
पटना में मां वैष्णो देवी सेवा समिति एवं मां ब्लड सेंटर द्वारा तीसरी बार थैलेसीमिया पीड़ित बच्चो के लिए HLA मैचिंग टेस्ट कैंप का आयोजन किया गया
*पटना में मां वैष्णो देवी सेवा समिति एवं मां ब्लड सेंटर द्वारा तीसरी बार थैलेसीमिया पीड़ित बच्चो के लिए HLA मैचिंग टेस्ट कैंप का आयोजन किया गया*
आपको बता दें 23 फरवरी 2020 को बिहार में पहली बार प्रेस क्लब पटना में एचएलए कैंप का आयोजन मां वैष्णो देवी सेवा समिति परिवार द्वारा किया गया था , जिसमें करीब 200 बच्चों ने अपने माता पिता के साथ इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और दूसरी बार 14 नवंबर 2022 को Hla camp ka आयोजन किया गया था
*23 फरवरी 2020 और 14 नवंबर 2022 में हुए एचएलए कैंप के जरिए कुल 98 बच्चे hla मैच हुआ जिसमें कुल 45 बच्चो का सीएमसी वेल्लोर, नारायणा हेल्थ बैंगलोर,और कोकिला बेन मुंबई में सक्सेसफुल बोन मैरो ट्रांसप्लांट हुआ*
*माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा इन 45 बच्चों को करीब दो करोड़ की राशि प्रदान की गई*
जिसमे थैलेसीमिया बाल सेवा योजना (कॉल इंडिया) से 10 लाख और 3 लाख केंद्र सरकार द्वारा दिया जाता है जिसके लिए मां वैष्णो देवी सेवा समिति परिवार आभार प्रकट करती है.
पटना के महाराणा प्रताप भवन पटना में 5 जनवरी 2024 को फिर इतिहास रचा गया,, इस बार कैंप में बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश ,महाराष्ट्र और नेपाल से थैलेसीमिया पीड़ित बच्चे अपने माता पिता और भाई बहन के साथ हिस्सा लिया । *अनुमान लगाया जाए तो देश का तीसरा सबसे बड़ा HLA मैचिंग कैंप हुआ जिसमें करीब 1000 से जायदा अभिभावक बच्चों के साथ हिस्सा लिया जिसमे बिहार,झारखंड,ओडिसा,नेपाल के 202 बच्चो के साथ कुल 540 सैंपल जांच के लिए जर्मनी भेजी गई*
इन सभी बच्चो के रहने खाने की सारी व्यवस्था संस्था द्वारा की गई।
आपको बता दें थैलेसीमिया एक ऐसी बीमारी है जिसमे हर 15 दिनों पर बच्चे को जीने के लिए ब्लड चढ़वाना पड़ता है।
दो थैलेसीमिया माइनर मां पिता से जो बच्चे धरती पर आते हैं वह थैलेसीमिया मेजर रहते हैं जो थैलेसीमिया माइनर द्वारा इस धरती पर आते हैं अगर जिस तरह शादी विवाह में कुंडली का मिलान होता है उसी तरह *अगर शादी से पहले hba2 टेस्ट करवा लिया जाए तो हम ऐसे थैलेसीमिया मेजर बच्चों को धरती पर आने से रोक सकते हैं*।
HLA मैचिंग टेस्ट एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें सगे भाई बहन से स्वाइप टेस्ट यानी लार का सैंपल लिया जाता है जिसके द्वारा हंड्रेड परसेंट मैच होने पर इन बच्चों का बोन मैरो ट्रांसप्लांट करवा कर इनको आम बच्चों के जैसे जिंदगी दी जा सकती है।
*संस्था के द्वारा बच्चों के दर्द को कम करने के लिए कई तरह के मनोरंजन की व्यवस्था की गई है ।जिसमें कई तरह के झूले ,मैजिक शो,पपेट शो,,बायोस्कोप, गण शूटिंग,रिंग थ्रो,नृत्य इत्यादि द्वारा बच्चो के चहेरे पर खुशी लाने की कोशिश की गई*
*शहर की यूथ फॉर स्वराज,स्टार्ट इलेवन,आर्केड बिजनेस कॉलेज,भारती मड़तिया ग्रुप के 100 से जायदा युवाओं की टोली और समाज की कई संस्थाओं ने बच्चो के चेहरे पर खुशी लाने के लिए दिनभर तन मन से कैंप में सेवा दी*
जिन बच्चों का जीवन हॉस्पिटल और घर की चार दीवारों के बीच बीत रहा है उनको कुछ पल ऐसा दिया जा रहा है की वो अपना दर्द भूल सके,,बच्चो ने केवल जीने के लिए दवा खाई है पर इनको इस वातावरण और बेबस जिंदगी को भुलाने के लिए कैंप में *बच्चो के लिए गोलगप्पे,केसर दूध,कॉटन कैंडी,चिप्स,भेलपुरी,भूंजा, इडली और कई तरह के अल्प आहार की वेवस्थ्था की गई*।
बच्चो को *आकर्षक गिफ्ट बैट बाल,बबल, लूडो और कई तरह के समान के साथ फूड पैकेट्स देकर खुसी खुशी विदा किया गया*।
*माननीय बीजेपी सांसद श्री सुशील मोदी, जेडीयू के एमएलसी श्री संजय कुमार सिंह( गांधी),पूर्व आईपीएस श्री अभ्यानद ,राजद से श्री रणविजय साहू, जेडीयू से श्री ललन सर्राफ, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष श्री सम्राट चौधरी जी, के साथ कार्यक्रम में समाज के कई प्रतिष्ठित लोगो ने हिस्सा लेकर बच्चो का दर्द कम करने के कोशिश की और इन बच्चो को आशीर्वाद प्रदान किया
*नारायणा हेल्थ बंगलौर से डॉक्टर सुनील भट्ट,डॉक्टर रिया,सुरेश कुमार और कॉर्डिनेटर विक्की जी के साथ, dkms फाउंडेशन इंडिया( जर्मनी) की डॉक्टर टीम , महाराणा प्रताप भवन* *और समाज के सहयोग से मां वैष्णो देवी सेवा समिति ,मां ब्लड सेंटर द्वारा इस HLA कैंप का आयोजन किया गया।
कैंप को सफल बनाने में संथापक मुकेश हिंसारिया, संस्था के अध्यक्ष श्री जगजीवन सिंह बबलू,सचिव कन्हैया अग्रवाल कन्नू,कोषाध्यक्ष श्री नंदकिशोर अग्रवाल ,कार्यक्रम संयोजक नरेश अग्रवाल,सह संयोजक मुकेश कांत,पंकज लहुरका,जितेंद्र जीतू,संजय अग्रवाल टीटू,सज्जन चौधरी,सतीश खेमानी,शिव गुप्ता,राजेश बजाज,उमेश कुमार,अनंत अग्रवाल,,संजय खंडेलिया,अमन परिणय,सतीश अग्रवाल,संभू केशरी,किशन बंका,संजीत कुमार,मोनू कुमार के साथ संस्था के सभी सदस्य मौजूद रहे
0 Response to "पटना में मां वैष्णो देवी सेवा समिति एवं मां ब्लड सेंटर द्वारा तीसरी बार थैलेसीमिया पीड़ित बच्चो के लिए HLA मैचिंग टेस्ट कैंप का आयोजन किया गया"
Post a Comment